रिपोर्ट:सलीम जावेद
वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत छः मुहानी पर बुजुर्ग के साथ घटी घटना बताते चलें कि अब्दुल मतिन जो कि आगागंज निवासी है शुक्रवार 14 मार्च की सुबह तकरीबन 5:00 बजे फजर की नमाज़ पढ़ने जा रहे थे अब्दुल मतीन नामक बुजुर्ग के साथ छः मुहानी क्षेत्र में होली खेलते हुए क्षेत्री हिंदुओं अभद्र व्यवहार किया गया अब्दुल बातिन को जबरदस्ती रंग लगाया उनके कुर्ते फाड़ दिए और छीना लगभग 1550 रुपया।

ऐसे में सवाल ये उठता कि कि प्रशासन कि शांति व्यवस्था बनाए रखने वाले नागरिक सुरक्षा से जुड़े लोगों के साथ जब ऐसा होगा तो कोई आम जनमानस के साथ किस तरह का व्यवहार यह लोग कर सकते हैं यह तो वही जानते हैं ऐसे में सवाल उठता है क्षेत्रीय थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन पर कि उनकी किस तरह की व्यवस्था थी उनकी दुरुस्त व्यवस्था के बाद भी इस तरह की घटना अब्दुल मतीन साहब के साथ हो जाती है काफी दुखद है इसकी जांच करते हुए दोषियों के ऊपर छीनैती जैसी मुख्य धारा लगाकर जेल भेजने का कार्य करना चाहिए जिससे अब्दुल मतिन को न्याय मिल सके।