*MD NEWES NIGHASAN
*संवाददाता आदिल अली
निघासन खीरी. जिले में एक बार फिर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। हिंदू भाइयों ने धूमधाम से होली खेली,तो मुस्लिम समाज ने दोपहर 2 बजे के बाद जुमे की नमाज अदा की। प्रशासन की कड़ी निगरानी और बेहतरीन रणनीति के चलते शहर से गांव तक त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एसपी संकल्प शर्मा के कुशल नेतृत्व में जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक अमला थाना,तहसील और जिला मुख्यालयों पर पीस कमेटी की बैठकों के जरिए शांति का संदेश दे चुका था।पिछले कई दिनों से पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार फ्लैग मार्च निकाला गया,जिसका असर आज शानदार तरीके से दिखा। डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए थे,जिससे अनावश्यक शोर-शराबे और विवाद की कोई स्थिति नहीं बनी।शहर से लेकर गांव तक हर चौराहे,प्रमुख सड़कों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। प्रशासनिक अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर निगरानी करते रहे,जिससे पूरे जिले में होली का पर्व हंसी-खुशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आपको बता दे सीओ ने निर्देशन मे पुलिस हर तरह से शांति व्यवस्था के लिये पीस कमेटी की बैठक की जिससे क्षेत्र मे चारो तरफ आज गंगा जमुना की तरह होली और नमाज शन्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ पुरे निघासन मे कही भी डीजे नहीं बजा ओर लोग भी प्रशासन की प्रसंसा कर रहे है इसके अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही जिससे कही भी कोई विद्रोह न हो सके
