जिला लखीमपुर खीरी मझगई
आपको बताते चलें कि ग्राम हुलासी पूर्व की तरफ से आ रही तेज गति से मोटरसाइकिल रोड के किनारे खड़े राजा राम( निवासी सुरजी पूर्वा ) जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी राजाराम बुरी तरह घायल हो गया जिसको देखते हुए आनन-फानन में chc निघासन ले जाएगा हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया उसके दौरान ले जाते समय रास्ते में ही घायल की मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना पाते ही घर में कोहराम मच गया मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद
*MD NEWS NIGHASAN **
संवाददाता आदिल अली खास रिपोर्ट
