बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी संवाददाता संदीप कुमार

ID.no.up3105872262701spk101996
Ref.no.07DEC2022LMP001369

लखीमपुर खीरी 14 मार्च होली और रमजान में जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा होली का पव ओर जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न करने के उद्देश से सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट और सड़कों पर मुस्तैद दिखी ।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ओर एसपी संकल्प शर्मा स्वयं सड़कों पर निकले और होली मना रहे लोगों को शुभकामनाएं दी ।


डीएम एसपी ने भ्रमणशील शहर के मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक ओर जिला मुख्यालय सहित खीरी टाउन में होली जुलूस मार्ग कि भी पैदल भ्रमण किया सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को जरुरी दिशा निदेश दिए इसके अलावा जिले भर में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पवन गौतम ,नेपाल सिंह सहित सभी उप‌जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्र में भी भ्रमणशील रहे ।पूरे समय डीएम एसपी प्रशासनिक ओर पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते रहे ।

अपने क्षेत्र व आस पास के खबरें व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 7054902896

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image