रिपोर्ट:फैसल ताहिर


शाहजहांपुर। अशोक कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायां महोदय जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान आज दिनाँक 05.05.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।


दिनांक 04.05.2024 को थाना बण्डा क्षेत्र के श्री सुनील पुत्र प्यारेलाल नि0ग्रा टाह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा एक अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मोटर साइकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-323/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 गोविन्द सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है। प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में अज्ञात चोर की अतिशीघ्र गिरफ्तारी/ मोटर साइकिल की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 05.05.2024 को उ0नि0 गोविन्द सिंह मय हमराहीयान के देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था, चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व तलाश वांछित अपराधी, अभियान रोकथाम अवैध शस्त्र बरामदगी / शराब कसीदगी-बिक्री व रोडगश्त इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना/निशादेही पर अभि0 शालेश पुत्र मैकूलाल नि0ग्रा0 भानपुर निबुआ चक थाना बण्डा शाहजहाँपुर को सैदापुर रोड मोक्ष धाम के पास से समय करीब 09.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उक्त व्यक्ति के कब्जे से चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद हुई । अभि0 से मोटर साइकिल बरामदगी के आधार पर नियमानुसार धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है। उपरोक्त कार्यवाही के बाद अभियुक्त शालेश उपरोक्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।

  1. शालेश पुत्र मैकूलाल नि0ग्रा0 भानपुर निबुआ चक थाना बण्डा शाहजहाँपुर,
     बरामदगी का विवरण-
  2. सुपर स्पेलन्डर मोटर साइकिल हीरो कम्पनी रजि0न0-UP 27 AN 0672 चेसिस न0-JA06EHJ9E02382 इन्जन न0-MBLJAR167J9E03059,
     पंजीकृत अभियोग का विवरण-
  3. मु0अ0सं0 323/2024 धारा 379/411 भादवि बनाम शालेश, थाना बण्डा शाह0पुर,
     गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
  4. श्री राकेश कुमार मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
  5. उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
  6. रि0उ0नि0 सागर मानव थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
  7. मु0आ0 552 रोहित कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
  8. का0 2323 रोहित कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर ।

पूछताछ अभियुक्त………. अभि0 शालेश नि0 उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि साहब मै नशा करने का आदी हूं, और शराब पीने के लिए मेरे पास पैसे नही थे और मेरे ऊपर कुछ लोगो का पैसा उधार भी है। इस लिए मैने यह मोटर साइकिल चोरी को कस्बा बण्डा से दिनांक 01.05.2024 को मौका पाकर चुराया था। जिसको आज मैं बेचने के लिए यहां खडा होकर किसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो ने पकड लिया। मैने सही सही बात आपको बता दी है, मुझसे गलती हो गयी है, मुझे माफ कर दो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *