जल ही जीवन है भीषण गर्मी में बालिकाओं की प्यास बुझाने के लिए लगाया स्थाई प्याऊ अमृत धारा ।
रोहित सेठ
वाराणसी भीषण गर्मी में आम जन मानस की प्यास बुझाने के लिए समाजिक संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा वाराणसी द्वारा जगह जगह स्थाई प्याउ वाटर कूलर अमृत धारा लगाने व्यवस्था कर रही है।
संस्था की अध्यक्षा स्मिता लोहिया ने बताया कि जल ही जीवन है के तहत आज चेतगंज स्थित आर्य महिला इंटर कॉलेज में भीषण गर्मी में बालिकाओं की प्यास बुझाने के लिए स्थाई प्याऊ( वाटर कूलर) अमृत धारा स्वर्गीय मालकोश नवलगढ़िया की स्मृति लगाया गया है।
जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी शांति देवी रुंगटा के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज की महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भाग ले रही है राष्ट्र हित में सहयोग कर रही। गर्मी के संग हो जाती है सुबह एक और कहानी प्यासे लोग तरसते हैं और मिलता नहीं है पानी
आईये हम सब मिलकर प्यासे को पानी पिला सके इससे बढ़कर नहीं कोई नेक काम।
संस्था की अध्यक्षा स्मिता लोहिया विनीता प्रसाद मेघा यादु का अलका पोद्दार निधि अग्रवाल उषा तुलस्यान ज्योति नवलगढ़िया कृष्ण चौधरी श्रद्धा अग्रवाल मनीषा अग्रवाल निधि केडिया सुरेश तुलस्यान महेश चौधरी कृष्ण कुमार काबरा श्याम मनोहर लोहिया पंकज टेकरीवाल आलोक बोरा शालिनी अग्रवाल मोनिका मस्कारा ने सहयोग किया।