🖋️पुनीत शुक्ला -MD News

लखनऊ मंडल

विद्युत उपकेंद्र सुरसा से जुड़े ग्राम मदारा में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति विधिवत नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाते हुए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी और ट्रांसफार्मर न लगने पर मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी थी।इस खबर को बहुआयामी समाचार ने अपने चैनल पर प्रमुखता से चलाया था खबर का संज्ञान लेते हुये प्रशासन की ओर से गांव में 25 केवीए के स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित किया गया था। मगर लगाया नहीं गया। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराजगी जताई एक्सईएन ने मौके पर पहुंचकर फटकार लगाई और ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। बिजली विभाग की ओर से गांव में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया,और विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से चालू कर दी गईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *