सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में डीपीएस काशी के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहें।

रोहित सेठ

वाराणसी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की, जिसमें डीपीएस काशी के शत प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहें। विद्यालय की छात्रा कृतिका पाठक ने राजनीति शास्त्र तथा हिंदुस्तानी संगीत तबला में 100/100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

12वीं कक्षा के मानवीकी (ह्यूमैनिटीज) वर्ग की छात्रा कृतिका पाठक 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान शुभिका वर्मा 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा प्रतीक्षा पांडे 92.2% प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।

विज्ञान वर्ग की छात्रा ईमान आलम ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, ऋषित कुमार ने 92.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आस्था पांडे ने 92.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य वर्ग का छात्र हर्ष तिवारी 90.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दीपिका उपाध्याय 90.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सर्वज्ञ कुमार 82.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहें।

सीबीएसई 10वीं कक्षा में विद्यालय की छात्रा आफरीन ने 95.4% प्राप्त कर प्रथम स्थान, नंदिता मिश्रा ने 95% प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अतुल पाठक ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री आयुष पोद्दार एवं प्रधानाचार्य श्री मृणाल चौधरी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *