रिपोर्ट राहुल राव✍️


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सन 2022 में करीब एक करोड़ से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए!यह आंकड़ा उद्वेलित कर देने वाला है!हमारे देश में प्रतिदिन हजारों नई गाड़ियां सड़कों पर उतरती हैं मगर सड़कें उतनी की उतनी ही चौड़ी हैं बल्कि कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण और भी संकरी हो गई है! तथा टोलटैक्स कंपनियां भी टोल टैक्स वसूलने के पुख्ता इंतजाम करती हैं लेकिन चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर एंबुलेंस नंबर तो दे दिया जाता है मगर न तो एंबुलेंस में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं होती हैं और न ही विशेषज्ञ चिकित्सक होते हैं! अस्पताल ले जाए जाने तक ज्यादा खून बह जाने के कारण भी अधिकांश घायल मारे जाते हैं!इसलिए अब हर टोल टैक्स पर आइसीयू संसाधनों से युक्त एंबुलेंस की नियुक्ति अनिवार्य होना चाहिए जिसमें नर्सिंग कर्मचारी और विशेषज्ञ चिकित्सक चौबीसों घंटे उपलब्ध हों सके और लोगो की जान बचाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed