रिपोर्ट:मोनी शर्मा
शाहजहांपुर / विगत 15 मई को भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की महिला जिलाध्यक्ष क्रांति सिंह के नेतृत्व जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई थी मांगे पूरी ना होने पर 22 मई को अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी गई थी समयावधि पूरी होने तक किसी समस्या का समाधान न होने पर आज महिला जिला अध्यक्ष क्रांति सिंह ने पीड़ित के साथ धरना शुरू कर दिया जिसमे यूनियन से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने भी सहयोग प्रदान किया ।
महिला जिलाध्यक्ष क्रांति सिंह ने बताया की पुलिस द्वारा लगातार यूनियन पदाधिकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है ज्ञापन देने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती ऐसा इस बार भी हुआ है इस कारण विवश होकर हम लोगो धरना प्रदर्शन का माध्यम चुनना पड़ा अब यह धरना जब चालू रहेगा जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता
यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो धरना उग्र रूप धारण करते हुए सड़क जाम के साथ जेल भरो आंदोलन तक भी जा सकता है । उन्होंने बताया की दिए गए ज्ञापन में पुलिसकर्मियों व दलालों तथा दबंगों की मिली भगत से निर्दोष पदाधिकरियों पर फर्जी एफआईआर दर्ज करके उनका शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसमे न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की गई थीं ज्ञापन में बताया गया था की थाना निगोही के ग्राम परसरा परसरी की अंकिता शर्मा पत्नी मुकेश कुमार शर्मा जो भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की ब्लाक प्रभारी हैं जिनका ग्राम प्रधान से विवाद चल रहा है जिसमे अंकिता शर्मा ने मुकदमा अपराध सं. 73/24 धारा 354,323,504 आईपीसी थाना निगोही में दर्ज कराया था जिस रंजिश के कारण ग्राम प्रधान पति ने साजिशन अंकिता शर्मा के पति को 07.मई को गंदी गंदी गालियां देते हुये मारा पीटा जिसकी सूचना अंकिता शर्मा ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को दी और उसी दिन थाने जाकर तहरीर दी परन्तु पुलिस ने उलटा उनके विरुद्ध ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
इसी प्रकार थाना कटरा के ग्राम भमौरी की सुनहरी पत्नी विनेश जो कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रावादी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं जिनको 10 मई को गांव के ही बबलू पुत्र रामऔतार व राजीव पुत्र जसवीर ने घर में घुसकर गंदी गंदी गाली गलौज करते हुये अश्लील हरकतें की विरोध करने पर दोनों ने सुनहरी को लाठी डण्डों से खूब मारा पीटा जिससे सुनहरी का सिर फट गया और गंभीर चोटें आई। शोर पर घर वालों के आने पर जान से मारने की धमकी देते हुये राजीव व जसवीर चले गये। घर वालों ने सुनहरी को तुरन्त कटरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल, शाहजहांपुर भेज दिया गया, परन्तु पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना निगोही के ग्राम परसरा परसरी के ब्लाक अध्यक्ष अजवेन्द्र पाल सिंह जो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी के ब्लाक अध्यक्ष हैं। इनके गांव के ही दबंग, भू-माफिया ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसकी शिकायत ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा जिलाधिकारी महोदय से की गई थी। जांचोपरान्त अवैध कब्जे को राजस्व टीम द्वारा हटवा दिया गया था। जिससे नाराज होकर दबंग अजवेन्द्र पाल सिंह को तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर धरना जारी है ।
आज महिला जिला अध्यक्ष क्रान्ती सिंह की अध्यक्षता में अंकिता शर्मा व्लाक अध्यक्ष निगोही महिला कविता शर्मा सावित्री कुशवाहा गीता शर्मा धरने पर बैठी है उनके सहयोग में जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव सुखपाल सिंह यादव प्रमोद वर्मा गंगाश्री ब्लाक अध्यक्ष भावलखेड़ा गुरदेव सिंह यादव अजवेन्द्र सिंह मुकेश शर्मा खुसीराम राठौर योगेन्द्र यादव कामता प्रसाद विजय सिंह तिलक राम शर्मा क्रपाल कुशवाह विपिन कुमार रणधीर सिंह गजेन्द्र सिंह रामप्रताप वर्मा प्रतिपाल सिंह नक्षत्रपाल सिंह जरादीन केशव कुमार किरन देवी निर्मला देवी धर्मवती सीमावती प्रमोद कुमार वर्मा तह० अध्यक्ष तिलहर जदुनाथ सिंह यादव व्लाक अध्यक्ष ददरौल आदि मौजूद रहे ।