रिपोर्ट:परवेज आलम

लखीमपुर खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम, व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत राजस्थान प्रान्त के जनपद डिडवाना थाना परबतसर अन्तर्गत एक व्यक्ति के घर में उनके नेपाली नौकर द्वारा अपने दो अन्य नेपाली साथियों के साथ उनके घर से बाहर होने का लाभ लेकर दिनांक 27.05.2024 को चोरी कर ली गई । जिसके सम्बन्ध में थाना परबतसर जनपद डिडवाना राजस्थान में श्री घनश्याम सिंह पुत्र श्री मोडसिंह निवासी फतेहलाल नगर किशनगढ़ जिला अजमेर की सूचना पर थाना परबतसर में मु0अ0सं0 131/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । थाना पलिया जनपद खीरी की बंशीनगर चौकी पर चेकिंग के दौरान 02 व्यक्ति क्रमशः सुरेन्द्र आउजी व विनोज आउजी के कब्जे से 01 लाख 64 हजार 190 रुपया नकद व लगभग 15 लाख का सोने का कीमती जेवर बरामद हुआ ।
घटना में रवि आउजी भी शामिल था जो घटना में चोरी हुआ अन्य माल लेकर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है । राजस्थान पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों व बरामद माल को कब्जे में लेकर राजस्थान रवाना हो गयी है, जनपद डिडवाना राजस्थान में सम्बन्धित् थाने द्वारा अग्रेत्तर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व बरामदगी
सुरेन्द्र आउजी पुत्र धरम सिंह निवासी पुनयावांटा जनपद सिलगढ़ी, नेपाल राष्ट्र ।
विनोद आउजी पुत्र धरम सिंह निवासी पुनयावांटा जनपद सिलगढ़ी, नेपाल राष्ट्र ।

फरार अभियुक्त का विवरण
रवि आउजी पुत्र हरीश निवासी पुनयावांटा जनपद सिलगढ़ी, नेपाल राष्ट्र ।

बरामदगी का विवरण

  1. 1,64190/- (एक लाख चौसठ हजार एक सौ नब्बे रूपया) रुपया नकद
  2. मंगलसूत्र – 01
  3. राखी – 01
  4. कान की लटकन – 02 जोड़ी
  5. कान की लटकन – 01 पीस
  6. कान के टॉप्स लटकन – 02 पीस
  7. हाथ के ऑवले – 02 पीस
  8. पीले धातू की चूड़ियां – 03 पीस
  9. चूड़ी लाल रंग की – 01 पीस
  10. रखड़ी सेट – 02

पुलिस टीम का विवरण
1- उ0नि0 श्री अजय सिंह, कां0 माताप्रसाद थाना पलिया जनपद खीरी ।
2- हे0कां0 भगवान सिंह थाना परबतसर जनपद डिडवाना, प्रान्त राजस्थान ।
3- कां0 महेन्द्र कुमार थाना परबतसर जनपद डिडवाना, प्रान्त राजस्थान ।
4- कां0 राजूराम थाना परबतसर जनपद डिडवाना, प्रान्त राजस्थान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *