निचलौल/महराजगंज।दिनाँक 29 मई को जनपद के निचलौल क्षेत्र के भेड़िया में स्थित शीला देवी महाविद्यालय भेड़िया में बीए अंतिम वर्ष( VI-सेमेस्टर) के छात्र छात्राओं का किया गया विदाई।इस कार्यक्रम का आयोजन कालेज के बीए 2nd सेमेस्टर और 4th सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं द्वारा किया गया था।जिसमें अंतिम वर्ष(VI-सेमेस्टर) के छात्र छात्राओं को 2nd और 4th सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा उपहार स्वरूप घड़ी देकर विदाई की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता धर्मेंद्र कसौधन द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अपर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उसे मनोरंजन पूर्ण बनाये रखा।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीए II-सेमेस्टर की छात्रा नेहा सिंह, अन्नू गुप्ता,शारदा कुशवाहा,काजल सैनी,आदि छात्राओं द्वारा मनोरंजन हेतु नृत्य प्रस्तुत किया गया।

साथ ही बीए IV सेमेस्टर की छात्रा ममता,प्रीती विश्वकर्मा, प्रीती भारती, पूजा गुप्ता,सावित्री गुप्ता, आदि द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

अंत में कॉलेज के शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता एवं कार्यवाहक प्राचार्य धर्मेंद्र कसौधन ने छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में कभी भी विपरीत परिस्थितियों से घबराना नही चाहिए बल्कि उनका समाधान संयम एवं बुद्धिमत्तापूर्ण निकालकर आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने मतदान के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान अवश्य करें और अपने मत का सही प्रयोग करें ।इसके बाद छात्र छात्राओं में उपहार एवं मिष्टान्न का वितरण कर विदाई कार्यक्रम का समापन किया गया।जिसमें कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य धर्मेंद्र कसौधन, राजू गुप्ता, अनिल पटेल, अवधेश गौतम, इंद्रजीत, गृह विज्ञान प्रवक्ता निक्की पाण्डेय, कालेज संरक्षक राहुल श्रीवास्तव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

विदाई समारोह कार्यक्रम में अंतिम वर्ष(VI-सेमेस्टर) के छात्राओं में अमीषा पटेल,अमीषा रंजन, उर्वशी, दिव्या भारती, सुमन कसौधन, ज्योति गुप्ता,उर्मिला चौहान, प्रीति यादव,रिंका यादव,कंचन वर्मा,अर्चना शर्मा,अपराजिता, विभव शर्मा,सपना सैनी,सोनम सैनी,सुमन गुप्ता, विद्रावती चौहान, तथा छात्रों में आलमगीर, शिवेंद्र गौतम,चंदन मद्धेशिया, अरुण कुमार,रजनीश त्रिपाठी, विजय चौरसिया,कन्हैया प्रजापति आदि छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *