अफजलगढ़ संवाददाता शाहवेज अहमद।
अफजलगढ़। नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को सुआवाला गांव की किशोरी हंशिका, मुरलीवाला की वृद्धा रोशनी और कासमपुरगढ़ी निवासी युवक रोहित को आवारा कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। तीनों को सीएचसी और पीएचसी में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार, कुत्तों के झुंड गली-मोहल्लों, स्कूलों और बाजारों में खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। नगर में कुछ दिन पहले एक बच्ची की कुत्तों के हमले में मौत के बाद भी प्रशासन की आंख नहीं खुली। लोगों ने नगर पालिका से कुत्तों को पकड़ने और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध होने के बावजूद अधिकतर लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर हैं।