अफजलगढ़ संवाददाता शाहवेज अहमद।
अफजलगढ़। कोतवाली क्षेत्र के माननगर मार्ग पर सोमवार शाम करीब 6:15 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दंपती और उनका मासूम बेटा घायल हो गए। हादसे में मासूम की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। ग्राम जिकरी वाला भवानीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी लक्ष्मी और लगभग 6 वर्षीय बेटे रितिक के साथ बाइक पर ससुराल खोजपुर से वापस लौट रहे थे।

माननगर के पास अचानक सड़क पर एक भैंस आ गई, जिससे उनकी बाइक सीधे भैंस से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सुरेंद्र और लक्ष्मी को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सीएचसी अफजलगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रितिक की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं ग्रामीणों में भी आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर तत्काल कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।