एम. डी. न्यूज़ – रामपुर से ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की रिपोर्ट
स्थान: जनपद रामपुर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने डॉ. सतपाल सिंह का सम्मान करते हुए उनके कार्यकाल को “स्मरणीय और सराहनीय” बताया।

मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा:

डॉ. सतपाल सिंह ने अपने 3 वर्षों के कार्यकाल में जनपद रामपुर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अतुलनीय योगदान दिया है। उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

उन्होंने यह भी कहा कि:

वो भले ही रिटायर हो रहे हैं, लेकिन उनके कार्य और सेवाएं जनपद वासियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।”

इस मौके पर मौजूद रहे:

मंजू खान

मोहम्मद मुस्तकीम

हाफिज भाई

आज़म गुड्डू

एवं अन्य राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता

कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जहां वक्ताओं ने डॉ. सतपाल सिंह को एक ईमानदार, समर्पित और जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध अधिकारी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image