
बाराबंकी:बाराबंकी जिले की तहसील सिरौली गौसपुर और थाना क्षेत्र बदोसराय के ग्राम पंचायत मरकामऊ में रामनगर बदोसराय रोड पर कुछ घरों का पानी सड़क पर खुलेआम बह रहा है।इसकी शिकायत ग्रामीण मोहम्मद इलियास और मोहम्मद आलम ने उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिनांक 11/6/2025 को दिया गया था ग्रामीणों और शिकायत कर्ताओं का कहना है कि हम लोग इस गंदे पानी में आवागमन के लिए मजबूर हैं।इस भीषण गर्मी में गंदे पानी से संक्रामक रोगों का खतरा है।लेकिन विभागीय अधिकारी और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देते समय दर्जनों से अधिक ग्रामीण इकट्ठे थे।अब देखना यह है कि जिम्मेदार इस इस ओर ध्यान देते हैं या सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ और निर्मल भारत अभियान को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर उच्च अधिकारियों से भी की गई है।ग्रामीण इस गंदगी और जल भराव से परेशान हैं लेकिन इसकी सुनवाई और समस्या का समाधान करने की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं।
रिपोर्ट तेज बहादुर शर्मा
जिला संवाददाता बाराबंकी।