बहुआयामी समाचार बिजुआ
शारदा नदी में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। नेपाल में लगातार हो रही बारिश और बनबसा बैराज से भारी मात्रा में छोड़े गए पानी के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

नदी का पानी सड़कों पर आ गया है। इससे सोमवार की शाम रूरा सुल्तानपुर लिंक मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। लोगों को खतरे के बीच यात्रा करनी पड़ रही है।

बिजुआ विकास खंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इससे घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा है। नदी किनारे रहने वाले लोग सहमे हुए हैं और सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। ग्रामीणों ने बाढ़ से बचाव के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है। इस मामले में गोला एसडीएम युगांतर त्रिपाठी से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

रिपोर्टर हरेन्द्र प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image