मसौली बाराबंकी।मिलान संस्था के अंतर्गत गर्ल र्आइकन प्रोग्राम मे बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को समझाया। सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शमसाबाद में मिलान संस्था के अंतर्गत चलने वाले गर्ल आइकन प्रोग्राम में सोशल एक्शन प्रोजेक्ट के माध्यम से गर्ल आइकन अस्मिता एवं उनके साथी लीडर के द्वारा अपने गांव अपने समुदाय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जी आई अस्मिता ने बताया कि बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है कुछ पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने बताया कि उलझनें बढ़ती गई।मैं सहती गई वक्त ने मैदान में उतारा।मैं खेलती रही।लोग कहने लगे तू पागल हो जाएगी।लोगों की बातों को मन में दबाए अपने सपने बुनती रही,लेकिन मैं कैसे बताऊं इन लोगों को जब वक्त बदलेगा तो मैं ही नहीं मेरा हौसला और विश्वास भी बदलेगा।
कार्यक्रम में लाल विज्ञान संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर विजय पाल,सत्यनाम, ग्राम प्रधान सुनील कुमार,पंचायत सहायक मनीषा,प्रोजेक्ट अस्सिटेंट दिव्या जायसवाल,साथी लीडर रानी,अंजुमन पायल, दीपांशी, अमित, अनामिका,नेहा,शिवानी,लाजो, शालिनी,अमृता,आराध्या,तिरसा,लक्ष्मी,मोहिनी, प्रियांशी,महक,सुषमा,कुंती,नंदिनी एवं आशा बहुएं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित समस्त ग्राम वासी शामिल रहे।

रिपोर्ट तेज बहादुर शर्मा
जिला संवाददाता बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image