राष्ट्र हित को ध्यान में रख प्रत्याशी को करें मतदान- प्रो. ए के. त्यागी।

रोहित सेठ

काशी विद्यापीठ के कुलपति ने शत प्रतिशत मतदान के लिए छात्रों को दिलाई शपथ

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली से पूर्व पंत प्रशासनिक भवन के पास महात्मा गांधीजी के प्रतिमा समक्ष कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए सूझ-बुझ के साथ स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को मतदान करना चाहिए। कहा कि हम सभी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मतदान करते हुए अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के इस महान पर्व में पूर्ण निष्ठा के साथ भागीदार बनना चाहिए। इस मौके पर कुलपति ने सभी विद्यार्थियों एवं स्वयं सेवकों को मतदाता शपथ दिलाई।

इसके बाद कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय व राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, स्लोगन, नारो का प्रयोग करते हुए जनमानस को मतदान के प्रति उनके कर्तव्यों का एहसास कराया तथा राष्ट्र हित में अपना अमूल्य मत देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. कृष्ण कांत सिंह, मुख्य गृहपति प्रो. तेजबहादुर सिंह, शिक्षाशास्त्र विभगाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम, प्रो. रमाकांत सिंह, प्रो. आनंद शंकर चौधरी, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. रमेश मिश्र, उपकुलसचिव हरीश चन्द, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ध्यानेद्र कुमार मिश्र, डॉ. वीणा वादनी, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. हंसराज, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. अंबुज मिश्र, डॉ. शैलेष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *