भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिए हुआ रुद्रार्चन।
रोहित सेठ
वाराणसी,आज चितईपुर इंद्रानगर स्थित श्री इंद्रेश्वर महादेव के मंदिर में अखिल भारत किन्नर कल्याण संघ व किन्नर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश की सदस्य काजल
‘मधु जी’ तथा अघोरपीठ हरिशचंद्र घाट काशी के पीठाधीश्वर अवधूत उग्रचंडेश्वर ‘ कपाली बाबा’ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय और देश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने के संकल्प के साथ सप्ताहव्यापी कार्यक्रमआज काशी में अपने प्रचार अभियान का अंत श्री इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के रुद्राचरन के साथ किया। इस अवसर पर आचार्य पंडित हरिकिशोर पाण्डेय, आचार्य पंडित विनीत वोहरे व आचार्य पंडित बृजेश पांडेय के नेतृत्व में आयोजन सम्पन्न हुआ। अवसर पर मुख्य रूप से नूतन सिंह, रीना यादव, मंजू यादव, पूजा यादव, मंजू मिश्रा, सुधीर उपाध्याय, लक्ष्य सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सार्थक महाराज, ऋषि मिश्रा, पूजा सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।