जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों की कुशलक्षेम पूछी।
रोहित सेठ
वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को देर शाम कैंटोमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वहां पहुंचे पोलिंग पार्टी के लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उत्साह वर्धन किया। उन्होंने मतदान कार्मिकों से मतदान संपन्न कराए जाने की समस्त व्यवस्था पूर्ण करते हुए मतदान प्रत्येक दशा में समय से शुरू कराए जाने हेतु निर्देशित किया।