विशेश्वर गंज भैरवनाथ व्यापार मंडल की टीम ने अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में एक मतदान अपील यात्रा निकाली ।
रोहित सेठ
वाराणसी आज विशेश्वर गंज भैरवनाथ व्यापार मंडल की टीम ने अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में एक मतदान अपील यात्रा निकाली जिसमें बोर्ड लिए जिसमें मतदान संबंधी स्लोगन लिखे हुए थे। व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण सम्मानित सदस्यगण बार-बार लोगों से वोट देने का आग्रह कर रहे थे । यह यात्रा व्यापार मंडल के कार्यालय मृत्युंजय महादेव रोड से शाम 7 बजें हर तीर्थ चौराहा होते हुए कतुवापुरा मछोदरी चल कर विशेश्वर गंज भैरवनाथ चौराहा पर पैदल यात्रा संपन्न हुई।