डॉ कमला माहेश्वरी कमल
स्वरचित – सर्वाधिकार, सुरक्षित, पूर्णतया मौलिक

पत्रकारिता दिवस पर लिखित 30/05/2024 ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

बदायूं/उत्तर प्रदेश :
पत्रकारिता खम्भ है, चौथा इस जनतन्त्र ।
दशा दिशा बतलाय सब,देता नित नव मंत्र ।।

पत्रकार है सजग जन, दृष्टि रखे चहुँ ओर ।
करके शुभता आकलन,छोड़े कसर न कोर।।

सजग दृष्टि आधार है , पत्रकारिता कार्य ।
शोधित पूर्णतया करें ,तथ्य तभी स्वीकार्य ।।

धारे पैनी दृष्टि को ,नाक – कान सब खोल ।
भाषाई अधिकार हो,तब सकता वो बोल।।

जान हथेली ले फिरे ,भूख प्यास सब त्याग ।
सच्चाई को खोजता,  फिरता ले अनुराग।।

ग़म हो या फिर हो खुशी,सम दृष्टि से आंँक ।
सेंध लगा कर सूँघ ले , दे शब्दों में टाँक ।।

आतुर रहता न्यूज हित,चौतरफा दे ध्यान ।
सबसे पहले छापता ,वो नैतिक अभियान ।।

विषय दर विषय ज्ञान रख,ताजी खबरें तोल ।
छान – बीन कर दे जगह,पत्र – पत्रिका बोल ।।

जोड़ कड़ी से है कड़ी , बैठा कर तादात्म्य।
सही गलत सब दे गिना , जन चाहे हो आत्म्य।।

है समाज की आँख ये , रीति – नीति अध्याय । भू,जल,अनल,अनिल,गगन,सब इसके हैं दाय ।।

पंच भूत जो तत्व है , ज्ञान – ध्यान के साथ ।
अथ से इति तक दे तभी,तत्सम्बन्धित गाथ ।।

पत्रकारिता   पीत   ने , कीने  कुछ अन्याय ।
भूल हुई तज दो उसे, जुड़ें न अरु अध्याय ।।

पद है ये अति महत का, आदरेय समुदाय ।
नजरों से यदि गिर गये, कैसे हो तब न्याय ।।

इसके बोलो मैं सजे , वाणी अरु साहित्य ।
पढ़ने में नीका लगे, इसका ये लालित्य ।।

अपनी हर इक खबर में, रखता वो वैविध्य ।
भोर काल सम शाख हर , चहचहात सानिध्य ।।

कर ख़बरों का संकलन, छान बीन दे छाप ।
थोड़ा सा मौलिक बना, हरे जगत सन्ताप ।।

जनता और समाज में, रहते बिन्दु अनेक ।
पत्रकारिता सूचना से , जन बढ़त विवेक ।।

पत्रकारिता से मिले , सुखद शुभद आनन्द  ।।
प्रात काल ले हाथ में ,पढ़ें खबर सब छन्द ।।

सरोकार हर जोड़ता है , करे समीक्षा आय ।
विश्लेषक की भाँति ही , बात करे समझाय ।।

“””””””

✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *