एडीजी पीएसी, उत्तर प्रदेश का 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी में हुआ भ्रमण एवं निरीक्षण।

रोहित सेठ

अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश श्री सुजीत पाण्डेय ने पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग डॉ राजीव नारायण मिश्र की उपस्थिति में 34वीं वाहिनीं पीएसी वाराणसी का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया ।वाहिनी आगमन पर सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, श्री पंकज पाण्डेय ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आगमन के पश्चात एडीजी पीएसी महोदय ने सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्द पर गार्द की सलामी ली गयी व क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात, मुख्यालय शाखा, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, राशन शाप, वाहिनी चिकित्सालय, वाहिनीं ड्यूटी दल व बाढ़ राहत दल बैरक, एवं पीएमएस आदि शाखों का भ्रमण निरीक्षण किया गया। भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान एडीजी पीएसी द्वारा वाहिनी के समस्त शाखाओं के रख-रखाव एवं उत्तम व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही परिसर की हरियाली, वृक्षारोपण, साफ सफाई व विकास कार्यों की सराहना करते हुए सेनानायक पंकज पाण्डेय आईपीएस को बधाई दी। तत्पश्चात वाहिनी बहुउद्देशीय हाल पिनाक मण्डपम में जवानों का वृहद सैनिक सम्मेलन किया गया।  महोदय द्वारा संबोधन के  दौरान  जवानों को अनुशासित रहने, उत्कृष्ट आचरण प्रस्तुत करने, स्वस्थ रहने एवं सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में जानकारी दी। सैनिक सम्मेलन के दौरान एडीजी पीएसी महोदय ने जवानों की व्यवसायिक कठिनाइयों एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का अनुश्रवण एवं निस्तारण किया। सैनिक सम्मेलन में वाहिनीं के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
भ्रमण व निरीक्षण के दौरान, सहायक सेनानायक श्री नरेश सिंह यादव, वाहिनी शिविरपाल, सूबेदार मेजर, सहायक शिविरपाल सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *