इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने जलभराव के मुद्दे पर हल्ला बोल।

रोहित सेठ

जलभराव से निपटने एवं नालो की सफाई को लेकर पहली बार एक साथ दिखे ( इंडिया गठबंधन ) काग्रेस व सपा के पदाधिकारीगण ।

वाराणसी 8 जून मानसून आने के पूर्व शहर मे जलभराव एवं नाले की सफाई को लेकर काग्रेस व सपा कार्यकर्ताओ ( इंडिया गठबंधन ) ने नगर निगम मे हल्ला बोलकर अधिकारीयो को सचेत किया है । सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) एवं काग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व मे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने आज नगर निगम मे नगर आयुक्त के अवकाश पर चले जाने के कारण अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर पत्रक सौपा। सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या से कहा कि मानसून बीस से पच्चीस जून तक आने की संभावना है मगर अभी तक जलभराव की स्थिति से निपटने एवं नालो की सफाई समय के पूर्व न होने के कारण काशीवासीयो को आने वाले दिनो मे चहुंओर जलभराव के स्थिती से सामना करना पड़ेगा। काग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि शहर मे विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर तीन सौ एक छोटे नाले एवं एक सौ अठारह बड़े नाले है अधिकांश नालो की सफाई अभी तक नही की गई है शहर मे सिर्फ औपचारिक रूप से कार्यो को संपन्न कराकर खानापूर्ती कर समाचार पत्र मे विभागीय कर्मचारीओ द्वारा कार्यो को प्रकाशित किया जा रहा है एवं जनता को गुमराह कर भ्रमित किया जा रहा है जमीन पर सच्चाई कुछ भी नही देखने को मिल रहा है । कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि बकरीद का पर्व नजदीक है एवं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे अभी तक साफ सफाई की व्यवस्था नही की गई है न ही कंटेनर की व्यवस्था है । इडिया गठबंधन के नेताओ ने कहा कि मानसून आने के पूर्व शहर मे जलभराव की समस्या से त्वरित रूप से संसाधन जुटाकर नालो की सफाई कराने की मांग की गई। इडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओ की शिकायत पर अपर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि मानसून के पूर्व 20 जून तक शहर की सभी नालीयो को सफाई पूर्ण रूप से करा ली जायेगी। पत्रक सौपने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ), काग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, सपा प्रदेश सचिव राजू यादव,वरिष्ठ नेता विकास यादव “बच्चा”, काग्रेस पार्षद हाजी ओकाश अंसारी,काग्रेस पार्षद गुलशन अली, कैन्ट के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कश्यप, अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष “हैदर गुड्डू” ,शमीम अंसारी, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष रवि जायसवाल, काग्रेस अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद, मुरली यादव, हनुमान यादव, आमीर अहमद,मोहम्मद मोहसिर, प्रदीप मोदनवाल, संदीप शर्मा, जलालुददीन अंसारी ,कृष्ण लाल गौड,रामजी गुप्ता ,अर्जुन सोनकर, रोशन विश्वकर्मा,आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *