चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री राहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुख्य आरक्षी पर हमला करने वाले 02 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 07.06.2024 थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत पटेल तिराहा पर पुलिस लाइन्स में नियुक्त मुख्य आरक्षी साकिर हुसैन पर पत्थरों से हमला कर दिया था, घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 375/2024 धारा 307,427 भादवि पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा उ0नि0 श्री राहुल पाण्डेय को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उ0नि0 श्री राहुल पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा दिनाँक 09.06.2024 को अभियुक्त मैकू पुत्र सीताराम निवासी मछली मण्डी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट तथा हर्ष द्विवेदी पुत्र कौशल कुमार द्विवेदी निवासी कसहाई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मैकू उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुये । अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी ।