लखीमपुर से परवेज आलम की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी : जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर नकली क्राइम इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाले राणा प्रताप नाम के शातिर ठग को पुलिस ने मंगलवार को शहर से सटे महेवागंज से गिरफ्तार कर लिया है। शातिर ठग ने नकली क्राइम इंस्पेक्टर बनकर अब तक कई लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है।
शहर के आसपास बावादी दुरुस्त नकली क्राइम इंस्पेक्टर बनकर लोगों से ठगी करने वाले ठग की जानकारी जब लोगों को हुई तो मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने राणा प्रताप नाम के शातिर ठग को महेवागंज से गिरफ्तार कर लिया है। राणा प्रताप मूल रूप से जौनपुर का निवासी है और वर्तमान में महेवा गंज में रह रहा था। शातिर ठग लोगों को नौकरी दिलाने और वर्दी का रोआब जमाकर दुकानों से बिना पैसे दिए समान लेता था।