भीषण गर्मी व कड़ी धूप के चलते 30 जून तक बढ़ाया जाय ग्रीष्मावकाश: सनत कुमार सिंह।
रोहित सेठ
वाराणसी। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश निर्धारित है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान मौसम में विद्यालय खुलने से भीषण गर्मी व उमस एवं कड़ी धूप के चलते बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जल स्तर दिन प्रतिदिन नीचे खिसक रहा है। कुछ विद्यालयों में हैण्ड पम्प भी पानी छोड़ दिया है। मौसम की स्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि अभी वर्षा की भी उम्मीद नहीं है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि मौसम के दृष्टिगत सहानुभूति पूर्वक विचार कर ग्रीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है।