जे के लक्ष्मी सीमेंट ने रिटेलरों की मीट का किया भव्य आयोजन।

रोहित सेठ

ग्राहकों में जे के लक्ष्मी सीमेंट वॉल पुट्टी की मांग बढ़ रही है–सुनील सिंह

वाराणसी जे के लक्ष्मी सीमेंट के द्वारा मलदहिया स्थित होटल में रिटेलर मीट का आयोजन किया गया। जहां पर लक्ष्मी सीमेंट के प्रीमियम प्रोडक्ट पॉप एवं पुट्टी के 250 रिटेलरो के साथ शानदार मीट का आयोजन हुआ। जहां पर दिल्ली एचओ के ऑफिसर सुनील सिंह एवं ऋषि भार्गव वाराणसी ऑफिसर ने कंपनी के रिटेलर को जानकारियां दी और जेके लक्ष्मी टाइल्स लॉन्च किया गया। कंपनी के समस्त अधिकारियों के अलावा कंपनी के डीलर प्रतीक गुप्ता नए सभी रिटेलरो भाइयों का स्वागत अभिनंदन किया। और पुट्टी और पाप के बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले रिटेलर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जे के लक्ष्मी पुट्टी के हेड सुनील सिंह ने कहा कि कंपनी अपने प्रोडक्ट की रेंज को और भी ज्यादा बढ़ाने जा रही है और वाराणसी को एक प्रीमियम बाजार के रूप में देख रही है। सुनील सिंह एवं ऋषि भार्गव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात करते हुए जेके लक्ष्मी सीमेंट विभिन्न परीक्षाओं से होकर गुजरा है और सरकार के द्वारा अवार्ड भी मिल चुके हैं। जिसको यह बेस्ट बनाता है आगे उन्होंने कहा कि हमारे प्रोडक्ट आपके शहर में सभी जगह अवेलेबल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील सिंह दिल्ली हेड ऑफिसर ऋषि भार्गव वाराणसी ऑफिसर प्रदीप सिंह संजय कुमार सिंह अशोक दुबे सौरभ श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *