मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। उन्होने कहा कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए जिससे लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होने एलडीएम को निर्देश दिए कि एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित आदि विभिन्न योजनाओ की बैंकों में लोन के लिए लम्बित पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराया जाए। जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आत्मनिर्भर होने के लिए तैयार की जा रही विभिन्न प्रकार की वस्तुएं व्यापारी बन्धु बाजार से अच्छा लाभ दिलाने में सहयोग करें।
एडीएम ने नगर पालिकाओं के ईओ को निर्देश दिए कि शहर में साफ-सफाई एव मच्छरों से बचाव के लिए नियमित फागिंग कराते रहें। उन्होने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जो पत्रावलियां तथा समस्या है उसे समय से निस्तारित करे। किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नही किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याणिक बोर्ड बरेली के पवन अरोरा एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग जैस्मिन सहित अन्य अधिकारी एव उद्योग एवं व्यापार मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं