ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आयोजित संकुल शिक्षकों की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए जोर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने नवीन नामांकन को शीघ्र ही लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बीईओ ने कहा कि नामांकन हेतु हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार चिन्हित किये गये सभी बालक- बालिकाओं के नामांकन कर रोजाना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाए। एआरपी राजन यादव,ओमप्रकाश, जमील अहमद ने ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कामगारों,व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकित कराते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक 6 से 14 वर्ष के बच्चो को नामांकित करना है ।

बैठक का संचालन ए.आर.पी. ओमप्रकाश और जमील अहमद ने किया ।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव,कोषाध्यक्ष अजयपाल सिंह,नरेंद्र सिंह,अजीत सिंह,आफताब अहमद,मु0 शोएब,रुचि शर्मा,बबिता बब्बर,जीतू माहेश्वरी,रामप्रताप देवकीनंदन, इकबाल अहमद,शोभित सक्सेना,विनीत कुमार, सुभाष,परवेज़ अनवर,राजेन्द्र गुलाटी,नीलम रेंडर,गीता कुमारी,कैलाश, अशोक यादव सहित सभी संकुल शिक्षक व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *