बदायूं जनपद के तहसील सहसवान में जरीफनगर थाना क्षेत्र के गॉव रसूलपुर कलां में नायव तहसीलदार जितेंद्र कुमार के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया । जहां पर अवैध रूप से रखे गए घूर,बिटिया को जेसीवी द्वारा हटाया गया इस दौरान उ0प्र0 लेखपाल संघ उप शाखा सहसवान मंत्री लेखपाल सत्यपाल यादव,हल्का लेखपाल प्रेमसिंह एवं मनोहर सिंह तथा हरीश कुमार यादव व ग्राम पंचायत सचिव चन्द्रकेश भारती सहित जरीफनगर थाना पुलिस भी मौजूद रही।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं