रिपोर्ट- परवेज आलम
जनपद लखीमपुर के तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के पसगवां ब्लाक के अंतर्गत जल जीवन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि ग्रामीण इलाकों में भी पानी की कमी न हो लेकिन कुछ इस तरह ठेकेदार के द्वारा सही से काम करना उचित नहीं समझा गया और रसूलपुर तफज्जुल हुसैन में एक टंकी का निर्माण किया गया है जिसमें बाउंड्री मानक के अनुरूप सही से नहीं बनाई गई थी। जिसमें आंधी आने से चारों तरफ हुई बाउंड्री हवा से गिर गई । गांव वालों ने बताया की अभी कुछ दिन पहले आंधी आई थी उसी में दीवाल गिर गई । और इसमें तो जांच का विषय है कि इतनी घटिया सामग्री के साथ दीवाल का निर्माण किया जा रहा था। और गांव वालों आरोप लगाया है कि ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ।