रिपोर्ट:रजनीकांत मिश्रा
शारदा नगर खीरी
जनपद लखीमपुर में बिजली व्यवस्था का जनाजा निकला पड़ा है जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है ऐसी कड़क धूप एवं गर्मी में लाइट ना कटी जाए।लेकिन विद्युत उपकेंद्र शारदा नगर का हाल बहुत बुरा है 24 घंटो में सिर्फ 7 घंटे ही मिलती है लाइट ।हम बात कर रहे है शारदा नगर पावर हाउस की जब से जेई सुधीर गुप्ता ने चार्ज संभाला है तब से लाइट की काफी दुर्दशा हो गई है।
शारदा नगर के साउथ फीडर बड़ागांव में दो ट्रांसफार्मर लगभग 25 दिन से फुके हुए हैं जेई सुधीर गुप्ता से उपभोगताओं ने ट्रांसफार्मर बदलाने को कहा तो जेई साहब ने बताया लगभग एक महीना नहीं मिल पाएगा या फिर मुझसे अकेले में मुलाकात करो जिसकी सूचना जन प्रतिनिधियों को मिली जन प्रतिनिधियों जेई साहब से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन जेई साहब का फोन नहीं उठा सीओजी नंबर उठता नहीं और पर्सनल नंबर पर कॉल करो तो जेई साहब रांग नंबर कहकर फोन काट देते हैं। अभी कुछ दिन पहिले ग्राम पंचायत बड़ागांव में कनेक्सन डिस्कनेक्ट करने के नाम पर भी धन उगाही करते हुए पकड़े गए थे अपनी गलती को मानते हुए पैसा वापस करने को कहा था लेकिन अभी तक किसी का पैसा वापस नहीं हुआ है।
अभी एक उपभोगता का विल 13/4/24 को 489.62 रुपए विल आया था जब की 16/6/24 को 5885.19 रुपया आया है यदि उपभोगता देना चाहे तो कैसे विल जमा कर पाएगा। जेई सुधीर गुप्ता के भ्रष्टाचार से चारो तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है क्यों की जेई साहब के कारनामे किसी से भी छुपे हुए नहीं हैं। चाहे पैसे लेकर लाइन हटानी हो या फिर पोल बदलने हो या फिर 500 रुपया कनेक्शन पर कमीशन हो जेई सुधीर गुप्ता किसी भी चीज में किसी से कम नहीं हैं।आये दिन शिकायत होने के बावजूद भी नहीं सुधर रहे जेई सुधीर गुप्ता। अगर उपभोगताओं की समस्या का निवारण नहीं हुआ तो तो भयानक प्रदर्सन होने की संभावना है किसी भी वक्त शारदा नगर पावर हाउस का हो सकता है घेराव।।