मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेले का आयोजन ॥

रोहित सेठ

मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा हुनर की एक नई पहचान मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया 26 जून को किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 29 जून को सुबह 11:00 शुभम लॉन महमूरगंज में किया जाएगा। हमारे मुख्य अतिथि डॉक्टर भारती मधोक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर दीपाली गुप्ता होगी। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों की सहायता करना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है एवं इसमें त्योहारों को भी ध्यान रखकर इस मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न जगहों से लोग स्टॉल लगाने आ रहे हैं जैसे दिल्ली, कोलकाता, भदोही, इंदौर, झारखंड, प्रयागराज, एवं अन्य शहरों के लोगों की हस्त निर्मित कलाओं का अनूठा संग्रह यहां देखने को मिलेगा साथ ही। साड़ी बंधनवार भगवान की पोशाक कस्टमाइज आइटम, बेडशीट, कुर्ती, चिकनकारी, चप्पल, ज्वेलरी इत्यादि का एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। यह मेला एक दिवसी होगा। इस मेले की संयोजिका पूजा खेमका एवं नैना जैन होगी। इसका संचालन शाखा की सचिव जयश्री जैन द्वारा एवं कनक खंडेलवाल, यश। मोदी, पूजा लोहिया, सुनीता जकोडिया, अर्चना बाजोरिया, रश्मि अग्रवाल, रितु केडिया, मोहिनी अग्रवाल, निधि केडिया, प्रीति प्रह्लाद, स्नेहा अग्रवाल, साक्षी सराफ, उपस्थित रहकर के करेंगे। यह जानकारी शाखा की कोषाध्यक्ष कोमल अग्रवाल ने दी है। अतिथियों का स्वागत शाखा की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed