एम एस एम ई स्टार्ट अप )” पर एक सेमिनार का आयोजन ॥
रोहित सेठ
वाराणसी कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सी.ए. सौरभ कुमार शर्मा के स्वागत भाषण द्धारा किया l
कार्यकर्म की अध्य्क्षता सीए द्विजेन्द्र कुमार सिंह द्धारा किया गया l
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए. मनीष जायसवाल, ने बताया की जब इंटरप्रेन्योरशिप कि बात आती है तो इसके लिए कुछ जरूरी इंटरप्रेन्योर स्किल्स होती है। जिसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग , क्रिटिकल थिंकिंग , बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे स्किल्स शामिल है।
इन सभी इंटरप्रेन्योर स्किल्स में आप समय के साथ लगातार अभ्यास से बेहतर बन सकते है। एक इंटरप्रेन्योर बनाने में ये सभी स्किल्स का मौजूद होना अनिवार्य है तभी आप उन स्किल्स के जरिए बिजनेस में सफ़लता हासिल कर सकते है।
अधिकतर इंटरप्रेन्योर के असफल होने का मुख्य कारण सही इंटरप्रेन्योर स्किल्स का न होना हो सकता है।
कार्यक्रम के वक्ता ने बताया की विदेश व्यापार नीति ब्याज समानीकरण योजना जैसे विशिष्ट प्रोत्साहनों की पेशकश करके एमएसएमई का समर्थन करती है, जिसके तहत सभी निर्यातक जो सभी आईटीसी (एचएस) कोड में एमएसएमई के रूप में रजिस्टर हैं, उन्हें प्री और पोस्ट शिपमेंट के लिए रुपया निर्यात क्रेडिट के लिए छूट दी जाती है।
कार्यक्रम के अंत में धयन्वाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए. वैभव मेहरोत्रा ने किया I
इस कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सीए. नीरज कुमार सिंह,शाखा सिकासा अध्यक्ष सोम दत्ता रघु एवं सीए आदि लोगो की उपस्थिति रही |