भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा डॉक्टर सूरज प्रकाश के 104 वी जयंती पर अंगदान व नेत्र दान जागरूकता हेतु शिविर॥

रोहित सेठ

वाराणसी डॉ सूरज प्रकाश के 104 वी जयंती के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद सृजन शाखा व नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (नोटों) के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव सचिव डॉ रमा सिंह के नेतृत्व में मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के पुष्प अर्पण और वंदे मातरम गायन के पश्चात अंगदान एवं नेत्र दान के संदर्भ में लोगों के अंदर फैली भ्रांतियां को दूर करने हेतु यह जागरूकता शिविर प्रारंभ हुआ शिविर में रीजनल संरक्षक नारायण खेमका प्रांतीय संरक्षक ब्रह्मानंद पेशवानी एवं रीजनल संयुक्त महासचिव सुनील कुमार सिन्हा प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश जायसवाल रिजिनल सचिव कविता साह प्रा.महिला संयोजिका मीना सिंह उमेश गुप्ता कमलेश सिंह ने डॉक्टर सूरज प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला तथा डॉ अजय माैर्या और डॉक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा अंगदान एवं नेत्रदान पर विशेष जानकारी दी गई शिविर में नुक्कड़ नाटक द्वारा भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया नेत्र दान हेतु कुल 42एवं अंगदान हेतु 22 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया सृजन शाखा द्वारा रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं नुक्कड़ नाटक करने वाले सदस्यों को पुरस्कार वितरण किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर द्वारा किया गया इस शिविर को सफल बनाने में नवीन प्रकाश शांभवी तन्मय पल्लवी ज्ञानेंद्र राजेश शिवाजी अनिल अंकिता का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *