सीडीओ की अध्यक्षता में जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की हुई बैठक॥

रोहित सेठ

चालू वित्तीय वर्ष में लंबित आवेदनों को बैंको एवं संबन्धित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से त्वरित निस्तारण करे-हिमांशु नागपाल॥

वार्षिक ऋण योजना पुस्तक का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया॥

    वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को विकास भवन में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में  किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति पर प्रशंसा की गयी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देने हेतु उन्होने सलाह दी गयी।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में लंबित आवेदनों को निस्तारित करने हेतु बैंको एवं संबन्धित विभागों को आपस में समन्वय कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। फ़सली ऋण बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 होने के साथ साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की संछिप्त जानकारी कृषि विभाग तथा बीमा कंपनी द्वारा सदन में दी गयी। सुश्री अपराजिता द्वारा डिजिटाईजेशन को बढ़ावा देने की सलाह सभी बैंक समन्वयकों को दी गयी। नाबार्ड द्वारा प्री-पीएलपी पर चर्चा की गयी। वार्षिक ऋण योजना पुस्तक का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में अग्रणी ज़िला प्रबन्धक अविनाश अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
     बैठक में ज़िला विकास अधिकारी अशोक चौरसिया, अग्रणी जिला प्रबंधक अविनाश अग्रवाल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सुश्री अपराजिता सिंह, डीडीएम नाबार्ड अनुज सिंह सहित शासकीय विभागद्यक्ष सहित विभिन्न बैंक ज़िला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *