मसाजिद अंजुमन इंतजामिया कमेटी -पूर्व महन्त श्री कुलपति तिवारी के आवास पर मुलाकात

वाराणसी

आज शुक्रवार को ज्ञानवाफी मस्जिद में नमाज़ के बाद अंजुमन मसाजिद का एक प्रतिनिधिमंडल मुफ्ती शहर एवं इमाम व ख़तीब जामा मस्जिद ज्ञानवाफी मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी के नेतृत्व में पूर्व महन्त श्री कुलपति तिवारी के आवास पर गया और मरहूम के पुत्र से मिलकर अपने मुस्लिम समुदाय की जानिब से संवेदना प्रकट किया।मरहूम तिवारी जी के नगर की सामाजिक जीवन में योगदान की सराहना किया । बनारस की गंगाजमुनी तहज़ीब को बढ़ाने में सदैव तत्पर रहते थे। उनका मुसलमानों से बहुत अच्छा सम्बंध रहा है यहां यह बताना आवश्यक है अपने जीवन काल में वह की बार मौलाना अरशद मदनी से मिलने गए।कुछ माह पूर्व भी भानू मिश्रा के साथ देवबंद भी गए थे। मुफती साहब ने आशा जताई कि मरहूम का परिवार भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए बनारस में हिन्दू-मुस्लिमान एकता के लिए काम करेगा।मीटिंग के दौरान ही महंत राजेन्द्र तिवारी जिन्हें लोग प्यार से बबलू भैया भी कहते हैं आगये थे। इनका भी काशी की गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान है और निष्पक्ष व निर्भीक बातों के लिए जाने जाते हैं।अंत में दिवंगत महंत श्री कुलपति तिवारी के पुत्र ने मुस्लिम समुदाय द्वारा जताई जारही एकजुटता के लिए आभार प्रकट किया।इस प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती साहब के साथ शमशेर अली, नक़ीब आलम, ऐजाज़ मोहम्मद इसलाही वगैरह भी थे।एस एम यासीन संयुक्त सचिव अंजुमन मसाजिद वाराणसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed