शाहजहांपुर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
रिपोर्टर मोनी शर्मा
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद में नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उत्पाद पर अंकुश लगाए जाए। जिलाधिकारी ने जनपद में नारकोटिक्स पदार्थ, ड्रग्स तथा अवैध शराब की बिक्री, निर्माण अथवा संचय नहीं होने हेतु पुलिस विभाग, आबकारी विभाग तथा ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने के आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों में युवा पीढ़ी को नशे की लत नहीं लगने पाए इस हेतु हर संभव प्रयास किया जायें तथा समय- समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि नशे की लत से बचने हेतु शपथ भी दिलाई जाए। मेडिकल स्टोर पर कोई भी प्रतिबंधित दवाई ना बिकने पाए इसके लिए सभी मेडिकल स्टोर नियमित छापेमारी करते रहे। वन विभाग को निर्देश दिए कि कहीं पर भी नशे की खेती न होने पाए इस पर निगरानी रखें। प्रत्येक 15 दिनों की कार्रवाई से अवगत कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता के संबंध में डिस्प्ले बोर्ड द्वारा प्रचार प्रसार किया जाये।बैठक के दौरान आबकारी अधिकारी, सीओ सिटी, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।