जी मेडिकेयर मे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया॥

रोहित सेठ

वाराणसी।वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आज वाराणसी के चौकाघाट पानी टंकी स्थित जी मेडिकेयर मे निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति मौर्या, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ जायसवाल, लीवर,पेट एवं गैस रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गुप्ता, एवं जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर एस के तिवारी द्वारा विभिन्न मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया, तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति मौर्या द्वारा छोटे बच्चों द्वारा एक ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें कम्पटीशन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
वहीं रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया इस अवसर पर इसरत उस्मानी ने बताया कि हम सभी लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससे हमारे शरीर में रक्त का संचार बनता है और हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है, एक स्वस्थ व्यक्ति 3 महीने में एक बार ब्लड डोनेट कर सकता है एवं महीने में एक बार एसडीपी डोनेट कर सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर ए मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी, सरदार हाफिज मोईनुद्दीन, इश्तियाक अहमद, अब्दुल्ला कमाल,इसरत उस्मानी, दिलशाद अहमद डिल्लू ,प्रमोद सिंह, तनिष्क यादव, डॉ राजेश यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *