रिफलेक्सन लेजर एण्ड वेलनस सेन्टर द्वारा कस्मेटिक गायनी पर वर्कशाप का किया गया आयोजन॥

रोहित सेठ

वाराणसी :- रिफलेक्सन लेजर एण्ड वेलनस सेन्टर द्वारा कस्मेटिक गायनी पर रविवार को सिगरा स्थित एक होटल में वर्कशाप का आयोजन किया गया | वर्कशॉप कोर्डिनेटर डाक्टर संध्या मिश्रा ने बताया वर्कशाप का उददेश्य आज के समय में कास्मेटिक गायनी के माध्यम से विभिन्न तरह के इलाज और सीओ 2 लेज़र, डिओड लेज़र,सर्जिकल परोसीजर, एसथेटिक गायनी के विभिन्न प्रोसिजर कितना सफल और उपयोगी है उस संबंध में इस विषय पर मेरे अलावा डॉ० गरिमा श्रीवास्तव, डॉ०मिनी आनन्द, डाँ प्रविन अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी दी | रिफ्लेक्शन सेंटर सिगरा पर अत्याधुनिक एस्थटिक सेन्टर बनाया गया है जिससे पूर्वाचल में मरीजो को पहली बार कास्मेटिक एवं लेजर विधी द्वारा बेहतर एडवांस तरीके से उपचार प्रदान किया जा सकता है |

सीएमसी को चेयर पर्सन डाक्टर अनुराधा खन्ना,डाक्टर मंजरी माला, डा विभा मिश्रा,डाक्टर सुलेखा पाण्डेय, डाक्टर सुधा सिंह, डा. नीलम ओहरी, डाक्टर कुसुम चंद्रा, डाक्टर मधु जैन सहित इत्यादि वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *