रिपोर्ट:मोहित सैनी
उन्नाव।मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहजनी से है जहां पर खनन माफियाओं के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग से 500 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के जस्ट बगल में लगभग 5000 से 6000 डंपर मिट्टी का अवैध खनन किया गया है।
आपको बता दें लखनऊ-कानपुर रेलवे लाइन ट्रैक से रोजाना सैकड़ो रेल गाड़ियां गुजरती हैं।
और खनन माफिया विक्की सिंह के द्वारा कानपुर रेलवे ट्रैक लाइन के सहजनी रेलवे क्रॉसिंग से 500 मीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया गया है, और भारी बरसात शुरू हो चुकी है, *जिसकी वजह से किसी भी वक्त रेलवे लाइन ( पटरियों ) के नीचे से मिट्टी खिसक (भूस्खलन) सकती है, और कोई बड़ा रेल हादसा हो सकता है, जिस रेल हादसे की वजह से हजारों मासूमों की जाने जा सकती हैं, और भारत सरकार को भारी छति होगी।
इस संबंध में पत्रकार के द्वारा लेखपाल रविकांत वर्मा जी से बातचीत की गई जिसको लेकर लेखपाल महोदय ने बताया जहां पर मिट्टी खनन हुआ है यह भूमि नंबर किसानों के हैं,
जिन किसानों को पूर्व में भी लेखपाल के द्वारा नोटिस जारी की जा चुकी है मगर यह मिट्टी माफिया (विक्की सिंह) से भय के चलते कोई भी किसान इनके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है,
और लेखपाल महोदय ने कहा कि आज बरसात होने के कारण जांच नहीं कर पाएंगे कल मौका स्थित पर जाकर जरूर जांच की जाएगी और इस मिट्टी चोर के ऊपर कार्रवाई होगी,
और यह भी बताया की रेलवे विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है, और पत्रकार महोदय ने भी रेलवे के अधिकारियों को इस मामले से संबंधित वीडियो और फोटो दिखाएं अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी,
इस मामले के वीडियो और फोटो खनन विभाग से भी साझा किए गए हैं।
देखिए क्या होता है योगी सरकार में__ होती है कार्रवाई या यूं ही मामले को सत्ताधारी नेताओं के दबाव में दबा दिया जाएगा!✍️