हाथरस जनपद में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है ।
रोहित सेठ
इसी संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी के निर्देशनुसार पर युवा कांग्रेस , वाराणसी द्वारा लाहुरबीर आज़ाद पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा हुआ जहाँ युवा कांग्रेसजनों व कांग्रेसजनों में हाथरस हादसे में मृतकों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए व घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने हेतु प्रार्थना किए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे उपस्थिति रहे ।
कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे ने किया ।
कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अनुभव राय ने किया ।
पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे ने कहा की — हाथरस में अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं। हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं। लीपापोती करने की बजाए सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है।हम युवा कांग्रेसजन मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है बाबा विश्वनाथ जी उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अनुभव राय ने कहा की – भाजपा सरकार और प्रशासन की विफलता की भेंट चढ़ गई 150 से अधिक जिंदगियां हाथरस घटना के बाद योगी सरकार की व्यवस्था की भी पोल खुल गई। सिकंदराराऊ के ट्रॉमा सेंटर में यदि पर्याप्त डॉक्टर, आक्सीजन, बिजली और पर्याप्त स्टाफ़ होता तो बड़ी संख्या में लोगों का जीवन बचाया जा सकता था।सरकार दावे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन धरातल पर कोई इंतजाम नहीं है।इस्तीफा दें मुख्यमंत्री।
कार्यक्रम में :- ज़िलाअध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,फसाहत हुसेन बाबू,गुलशन अली,पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे , प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ओम शुक्ला , प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अनुभव राय ,पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा ,हसन मेहदी कब्बन, विकास सिंह ,मनीष मोरोलिया ,मनीष चौबे ,राकेश पाठक,परवेज़ ख़ान , रोहित दुबे ,अब्दुल हमीद डोडे ,धीरज सोनकर , सिद्धार्थ केशरी , मो अदिल, सैयद आदिल ,मो सैफ़, मो जीशान , रामशृंगार पटेल ,किशन यादव,विकास पांडेय,आमीन,जहाँगीर आदि लोग उपस्थिति रहे॥