भारत विकास परिषद आस्था द्वारा वृहद स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तजांच शिविर आयोजन ॥
रोहित सेठ
भारत विकास परिषद आस्था द्वारा आज दिनांक 8 जुलाई सोमवार को केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तजांच शिविर आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मीना अवस्थी डॉक्टर अंजली गुप्ता,डॉ प्रीति मौर्या व पदाधिकारियों द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई,दीप प्रज्वलन किया गया तथा वंदे मातरम गायन के पश्चात स्वास्थ्य शिविर का प्रारंभ हुआ।
आज के शिविर में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजली गुप्ता ने बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य व रखरखाव से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप में बताईं तथा बाल लोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति मौर्या ने बच्चों को एनीमिया क्यों होता है कैसे होता है एवं इसे कैसे बचा जा सकता है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तत्पश्चात लगभग 100 बच्चियों का परीक्षण किया जिसमें 38 बच्चे एनीमिक पाए गए जिनको आयरन सिरप व क्रिमिनाशक औषधि का वितरण किया गया तथा बीमारियों से बचाव हेतु उपर्युक्त परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर वाराणसी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना अवस्थी सहित अन्य स्टाफ तथा भारत विकास परिषद आस्था के अध्यक्ष प्रमोद सिंह सचिव रिनी सिंह, महिला संयोजिका अनीता यादव,पूर्व अध्यक्ष सुबोध सिन्हा, दिनेश यादव,रमेश कुमार सदस्यगण आर के मौर्य,विनोद सिंह, रमन श्रीवास्तव, विकास सिन्हा राकेश श्रीवास्तव, ममता सिन्हा सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग दिया।