{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"remove":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। आयोग की सभी परीक्षाओं में हर अभ्यर्थी को सील बंद पैकेट में प्रश्नपत्र दिए जाएंगे और अभ्यर्थी ही सील बंद पैकेट को खोलेंगे। अन्य आयोगों और बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में भी इस व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी हो गई है।

इससे पूर्व आयोग की परीक्षाओं में 24-24 प्रश्नपत्रों के बंडल सील पैकेट में परीक्षा केंद्रों को भेजे जाते थे। ऐसे में बंडल की सील को नुकसान पहुंचाए बिना उसमें से एक पेपर आसानी से निकाला जा सकता था। पेपर लीक मामलों में यह आशंका भी जताई गई कि बंडल की सील को नुकसान पहुंचाए बिना उसमें से एक प्रश्नपत्र निकाला गया और बाद में बंडल में रख दिया गया, पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

लोहे के बक्सों में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

पेपर अब लोहे के बक्सों में रखे जाएंगे और हर प्रश्नपत्र को अलग अलग सील किया जाएगा। प्रश्नपत्रों के सील पैकेट पारदर्शी होंगे, जिसमें ऊपर से केवल पहला और अंतिम पृष्ठ ही दिखेगा, जिनमें सवाल नहीं होते हैं। अगर प्रश्न पत्रों के सील पैकेट एक बार खोल दिए गए तो उन्हें दोबारा सील नहीं किया जा सकेगा। सील पैकेट की विशेष पहचान भी होगी, जिससे यह पता चला सकेगा कि उससे कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं।परीक्षा शुरू होने पर हर अभ्यर्थी के हाथ में सील बंद पैकेट में प्रश्नपत्र होंगे और वह स्वयं पैकेट खोलेंगे ताकि आश्वस्त हो सकें कि उन्हें जो प्रश्नपत्र मिला है, उससे कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि आयोग की आगामी सभी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को विशेष प्रकार के सील बंद पैकेट में ही प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed