सखी पैड बैंक के द्वारा श्रावणी मेले का आयोजन॥

रोहित सेठ

सखी पैड बैंक के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी छह जुलाई को होटल हिन्दुस्तान इंटरनैशनल मलदहिया में आने वाले सावन को मद्देनज़र रखते हुए श्रावणी मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य सखी पैड बैंक के लिए फंड जुटाना है कार्यक्रम का शुभारंभ सवेरे 11 बजे बनारस की जानी मानी गाइनकोलजिस्ट है डॉक्टर स्मिता चंद्रा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपा गुप्ता जो कि बनारस की जानी मानी एथलीट है सामाजिक कार्यकर्ता लता अग्रवाल डॉक्टर गरिमा सिंह एवं इवेंट प्लानर पूजा गोस्वामी भी उपस्थित रही श्रावणी मेले में बनारस के अलावा कलकत्ता दिल्ली मुम्बई इलाहाबाद लखनऊ कानपुर और एवं अन्य जगह के स्टाल लगे थे जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर खरीददारी करी सखी पैड बैंक की तरफ से मुख्यातिथि है एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत सखी पैडबैंक की अध्यक्ष अनीता जायसवाल मंत्री सपना कपूर विनीता श्रीवास्तव रितिका जैन रूबी जैन सरिता राय चारु जैन वैदेही प्राची गुप्ता पूजा श्रीवास्तव आदि ने टीका लगाकर एवं है मुमेंटोस तथा तुलसी जी एवं अपराजिता के वृक्षों को देकर किया गया। मुख्य अतिथि डाक्टर स्मिता चंद्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा सखी पैड बैंक की फाउंडर सुनीता भार्गव के द्वारा सभी इंस्टाल मेम्बर्स का स्वागत किया गया एवं उन्हें भी तुलसी एवं एक अन्य पौधे देकर आवणी मेले को यादगार बनाया गया। श्रावणी मेले से होने वाली आय का इस्तेमाल बनारस एवं बनारस के आस पास के गांवों मैं पूरी सेनेटरी पैंड का वितरण किया जाएगा एवं वेंडिंग मशीन तथा इनसीनेटर लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि ज़रूरतमंद औरतें एवं लड़कियों को उन छह दिनों में होने वाली तकलीफों से निजात पाएँ सखी पैड बैंक पूरे साल बनारस एवं इसके आस पास घूम घूम के कपड़े के खिलाफ पीरियड में होने वाली परेशानियों से को खत्म करने की मुहिम में लगा हुआ है।

कार्यक्रम में डिजिटल सहयोग आशुतोष गुप्ता, प्राची गुप्ता, फुड पार्टनर सोनिया शेखर थी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता जादवानी सुधा बर्मा सुमन श्रीवास्तव सुगंधा सिंह प्रतिभा सिंह और संजय श्रीवास्तव निशा श्रीवास्तव शीला गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *