अनुराग पंडित ने गोलू सिंह राजपूत के सुर मंदिर रिकॉर्डिंग स्टूडियो का किया उद्घाटन ||
रोहित सेठ
वाराणसी :- पहड़िया स्थित विराट नगर कालोनी में सुर मंदिर रिकॉर्डिंग स्टूडियो का किया गया शुभारंभ | अनुराग पंडित और गोलू सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया की इस रिकॉर्डिंग स्टूडियो में म्यूजिक वीडियो एल्बम से लेकर फिल्मों तक के गाने रिकॉर्ड किए जाएंगे साथ ही साथ फिल्मों की डबिंग भी इस स्टूडियो में की जाएगी | इस स्टूडियो की ओपनिंग विधिवत पूजा पाठ मन्त्रोच्चारण के साथ किया गया इस शुभ अवसर पर भगवान सत्य नारायण की कथा,हवन पूजा के बाद सुंदरकांड का पाठ भी किया गया इस अवसर पर वाराणसी शहर से लेकर के फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से गणमान्य लोग बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे |
इस शुभ मौके पर आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों ने सुर मंदिर रिकॉर्डिंग स्टूडियो के ओनर गोलू सिंह राजपूत को बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दी,इस स्टूडियो के देखभाल सुपरहिट गानों के गीतकार मुसाफिर जौनपुरी करेंगे | गौरतलब है कि सुर मंदिर रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओपनिंग चीफ गेस्ट सुपरस्टार अवधी गायक अनुराग पंडित के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया इस शुभ घड़ी में प्रमुख अतिथि शिवम बरनवाल (शौर्य ग्रुप चेयरमैन) भी मौजूद रहे | साथ ही साथ प्रमुख अतिथियों में पुनीता प्रिया,अमित बाबा, सिंटू पांडेय, अंजली उर्वशी, भास्कर पांडेय,अंजली पांडेय,अभिषेक दूबे, प्रतीक दूबे बाहुबली, सर्वेश सुहाना,रितेश राजा,राधा सिंह,माया, गौरव सिंह सहित बहुत से अतिथि मौजूद थे |
इस अवसर पर मीडिया के सवालों के जवाब पर गोलू सिंह राजपूत ने बताया कि इस स्टूडियो में म्यूजिकल एल्बम के सांग रिकॉर्डिंग से लेकर फिल्मों की डबिंग का भी काम किया जाएगा | साथ ही इस स्टूडियो में सभी के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है जैसे कि अगर कोई वाराणसी सिटी से दूर मुंबई,दिल्ली, पटना या कहीं से आते हैं तो उनके रहने और भोजन की व्यवस्था भी की गई है ताकि वे निश्चिंत होकर सुर मंदिर स्टूडियो में आए और अपना काम पूरा करके जाएं उन्होंने आगे बताया कि नए प्रतिभाशाली सिंगर को भी इस स्टूडियो से सिंगिंग का मौका दिया जाएगा हमारी म्यूजिक कंपनी भिंडी भोजपुरी से बनने वाले म्यूजिकल वीडियो एल्बम गानों में भी प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाएगा ||