पुरानी पेंशन सहित 31 दिन के उपार्जित अवकाश की मांग पूरी न होने तक आर पार की लड़ाई लड़ेंगे शिक्षक: सनत कुमार सिंह॥

रोहित सेठ

      बी आर सी केशरीपुर में सम्पन्न उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली,कैशलेस चिकित्सा,पदोन्नति सहित,अर्ध आकस्मिक अवकाश,द्वितीय शनिवार अवकाश एवं 31 दिन का उपार्जित अवकाश की मांग के लिए शिक्षक आंदोलनरत है। भारी संख्या में शिक्षकों का व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों द्वारा मांगे पूरी न होने से रोष प्रकट किया जा रहा है कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई और अब अव्यावहारिक ढंग से ऑनलाइन उपस्थिति मांगा जा रहा है। जो सरकारी से मिला है उसे केवल डाटा चलेगा टैबलेट शिक्षक के मोबाइल नंबर से ही चालू होगा,जो उचित नहीं है। सनत कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति यदि इतनी ही व्यवहारिक है तो सर्वप्रथम विभाग के उच्च अधिकारियों से इसे आरम्भ किया गया होता। वर्तमान समय में शिक्षक लम्बित मांगे पूरी न होने से ऑनलाइन हाजिरी का बायोकाट कर रहे हैं। टैबलेट का उद्देश्य मूल रूप से विद्यालय की सूचनाओं के आदान-प्रदान का था, परंतु ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी कर अनावश्यक रूप से विवादास्पद स्थिति उत्पन्न कर शिक्षकों को बदनाम किया जा रहा है। उक्त आदेश को वापस लिया जाना चाहिए अन्यथा शिक्षक वृहद आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक का संचालन संघ के मंत्री अनूप सिंह ने किया। मुख्य रूप से कार्य समिति व संघर्ष समिति के पदाधिकारी गण राजेश सिंह,मनोज कुमार,विजयलाल गुप्ता,संजय राय, मिथिलेश राय,श्रीपादबल्लभ वक्षी,डॉ सिद्ध नाथ पाण्डेय,शैलेन्द्र सहाय,राजेन्द्र राय,संतोष शर्मा,राज कुमार, हरीराम,रीना सिंह,चन्द्रावती शर्मा,उषा सिंह,प्रेमलता यादव,पुष्पा देवी,प्रियंका मंजरी, स्नेहलता चौधरी,श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed