रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया विकासखंड अजीतमल के बीज गोदाम पर किसानों के लिए उन्नतशील बीज अलग-अलग अनुदान पर उपलब्ध हैं खरीफ फसल के बीच में बायोसीड कंपनी का हाईब्रेड बाजार, हाइब्रिड मक्का, तिल , अरहर,उर्द, जिप्सम आदि प्रकार के बीज और जैविक उपलब्ध हैं देसी बाजरा निशुल्क मिनी किट के रूप में उपलब्ध है। एडीओ एजी योगेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि किसान की फसल को बढ़ाने के लिए उन्नतशील बीज अधिक से अधिक किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाएं। हाइब्रिड बाजरा की उत्पादक तकरीबन 12 से 15 कुंतल प्रति एकड़ तथा मक्का का उत्पादक 20 से 25 कुंतल प्रति एकड़ बताया गया। एडीओ एजी योगेंद्र सिंह राजपूत ने किसानों को हाइब्रिड बाजरा व मिनी किट वितरण की।इस मौके पर एडीओ एजी योगेंद्र सिंह राजपूत ,केंद्र प्रभारी अरविंद राव ,विपिन कुमार और प्रवीण दुबे सहायक तकनीकी प्रबंधन आदि अधिकारी व कर्मचारी व विनय कुमार, जयवीर सिंह निवासी सुजनीपुर ,राघवेंद्र सिंह रसूलपुर सुजान सिंह ,दीपक भोनी का पूर्व आदि किसान मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *